फेट एण्ड एक्टिव ग्रेन्युअल्स
रोगाधिकारः
स्थौल्य, यकृतविका , पांडू, चर्म विकार नाशक है।
विशेषः
शरीर में आवश्यकता से अधिक मेद को सामान्य करता है। मेदोवृद्धि से होने वाले रोग फेट एण्ड एक्टिव में स्वतः ही नष्ट हो जाते है। अन्तःस्त्रावी ग्रन्थियों (हारमोन्स) के विकृति स्वरूप बढ़ा हुआ शरीर भार न्यून होकर औसत भार रह जाता है। अति स्वेद, न्यूनपरिश्रम जन्य श्वासगति तेज होना उठने बैठने में तकलीफ होना , घुटने व कमर के दर्द आदि में अत्यन्त लाभप्रद है।