RIGHTS:
DAIBRAJ granules cures diabetes, diabetes mellitus.
Benefits
The amount of sugar in diabetes is reduced quickly by the consumption of this tablet. Combination of Nagabhasma and Shilajit effective in controlling blood glucose levels and improves the lipid profile.
It purifies the blood and helps in warding off all infections along with building immunity. This medicine help regulate blood sugar levels.
Why you should take this?
In the origin of diabetes, pancreatic deformity is major among the physiological causes. The igneous juice (insulin) produced in the pancreas helps in proper digestion of sugary or pistachio substances in the diet.
During pregnancy, the placenta produces hormones to maintain your pregnancy. These hormones make your cells more resistant to insulin. Prediabetes causes weight loss, inactivity, gestational diabetes, high blood pressure, and abnormal cholesterol and triglyceride levels. Taking DIABRAJ GRANULES helps overcoming all these problems.
डायबराज ग्रेन्युअल्स
रोगाधिकार:
डायबराज ग्रेन्युअल्स प्रमेह (क्पंइमजमे ), इक्षुमेह, लाबामेह, सान्द्रमेह, पित्तप्रमेह, दाह अश्मरी आदि रोगों को नष्ट करती है।
विशेष:
डायबिटिज में शर्करा की मात्रा इस गेन्युअल्स के सेवन से अतिशीघ्र कम होती है। त्रिबंगभस्म एवं शिलाजीत के संयोग से मधु संजनन कम होता है। डायेबिटिज की उत्पत्ति में शारीरिक कारणों में अग्न्याशय विकृति प्रमुख है। अग्न्याशय में उत्पन्न होने वाले आग्नेय रस (इंसुलीन) से आहार रस में शर्करा युक्त या पिष्टमय पदार्थ का योग्य पचन होता है। आग्नेय रस का यह धर्म न्यून होने का अर्थ मधु पचन धर्म न्यून होता है। इस तरह तीनों दोष, मज्जा रस, ओज मेद, रक्त लसीका , वसा , मांस ,प्लाज्मा आदि विकृत हो जाते है अर्थात् धातु, उपधातु की दुष्टि हो जाती है। डायबराज ग्रेन्युअल्स से इसकी विकृति दूर होती है। अग्न्याशय के घटकों कि विकृति दूर होकर वह सबल बन जाता है फिर आग्नेय रस का स्राव सम्यक् होने लगता है परिणाम में शर्करा उत्पत्ति मर्यादित होकर डायबिटिज शमन हो जाता है। डायबिटिज में बार -बार मूत्र आना, भयंकर प्यास , मुख में शुष्कता , भुख ज्यादा लगना, आंखो के सामने अंधेरा छा जाना , कान में आवाज से बैचेनी , सिरदर्द आदि लक्षणों में डायबराज ग्रेन्युअल्स अधिक लाभदायक है।